पारसनाथ विश्वकर्मा : ये रामनाथ विश्वकर्मा के तीसरे बेटे हैं. इन्होंने भी अपने सबसे बड़े भाई राम जतन आजाद की तरह चांदी के पुस्तैनी काम से खुद को दूर रखा. ये पटना में इंडिया मशीनरी कंपनी में नौकरी करते थे. इनकी शादी कौशल्या देवी से हुई थी. संतान के रूप में इन्हें एक बेटा और एक बेटी हुई.
बेटा का नाम है :
प्रेमचंद विश्वकर्मा
बेटी का नाम है :
माधुरी विश्वकर्मा
नोट : दौलतपुर सिमरी गांव से जुड़े अपने विश्वकर्मा परिवार की सभी पुरानी और नई जानकारी समेटने की हमारी कोशिश लगातार जारी है. अगर आपको इसमें कुछ भी त्रुटिपूर्ण या जानकारी अधूरी लगती है तो आपसे निवेदन है कि दिए गए ईमेल ( vishwakarmavanshawali@gmail.com ) पर हमें सूचित करें. ताकि संशोधन कर इसे अपडेट किया जा सके.
No comments:
Post a Comment