Wednesday, 12 May 2021

विश्वकर्मा वंशावली 1.4.1 रामजतन आजाद विश्वकर्मा

रामजतन आजाद विश्वकर्मा : अपने पिता रामनाथ विश्वकर्मा के ये बड़े बेटे थे. आईटीआई में सुपरवाइजर की नौकरी करते थे. इस कारण इन्हें हमेशा अलग – अलग शहरों में रहना पड़ता था. इनकी शादी सुशीला देवी से हुई थी. जिसके बाद इन्हें दो बेटे और चार बेटियां हुई थी.

बेटों के नाम इस प्रकार हैं :
नवल किशोर विश्वकर्मा 
चंद्र भूषण विश्वकर्मा 

बेटियों के नाम हैं : 
कांति विश्वकर्मा 
निर्मला विश्वकर्मा 
शशि विश्वकर्मा 
गुड़िया विश्वकर्मा    




नोट : दौलतपुर सिमरी गांव से जुड़े अपने विश्वकर्मा परिवार की सभी पुरानी और नई जानकारी समेटने की हमारी कोशिश लगातार जारी है. अगर आपको इसमें कुछ भी त्रुटिपूर्ण या जानकारी अधूरी लगती है तो आपसे निवेदन है कि दिए गए ईमेल ( vishwakarmavanshawali@gmail.com ) पर हमें सूचित करें. ताकि संशोधन कर इसे अपडेट किया जा सके.

No comments:

Post a Comment

टेका राम मिस्त्री

स्वर्गीय टेका राम मिस्त्री : दौलतपुर सिमरी गांव में विश्वकर्मा परिवार को सबसे पहले बसाने का श्रेय इन्हें ही जाता है. कहा जाता है कि साल 171...