नथुनी विश्वकर्मा : ये
धन्नूराम मिस्त्री के बड़े बेटे थे. इनके समय से ही गांव में चांदी का कारोबार शुरू
हुआ. उस वक़्त चांदी से सिर्फ बाजू बनाने का काम होता था. इन्हें शराब पीने की आदत
थी. घर की महिलाएं घर में ही संतरा, केला, किसमिस आदि का शराब प्राय बनाया करती थी,
जिसका नथुनी विश्वकर्मा बड़े चाव से सेवन किया करते थे.
इन्होनें दो-दो शादियां की
थी. इनकी पहली पत्नी से दो बेटा और दूसरी पत्नी से एक बेटा हुआ.
पहली पत्नी से होने वाली
संतान:
दूसरी पत्नी से होने वाली संतान:
नोट : दौलतपुर सिमरी गांव से जुड़े अपने विश्वकर्मा परिवार की सभी पुरानी और नई जानकारी समेटने की हमारी कोशिश लगातार जारी है. अगर आपको इसमें कुछ भी त्रुटिपूर्ण या जानकारी अधूरी लगती है तो आपसे निवेदन है कि दिए गए ईमेल
( vishwakarmavanshawali@gmail.com ) पर हमें सूचित करें. ताकि संशोधन कर इसे अपडेट किया जा सके.
No comments:
Post a Comment